मेरे घर का बजट"
" इस बार के बजट ने तो जनता की कमर ही तोड़ द, सर्विस चार्ज बढ़ाकर तीस प्रतिशत मंहगाई बढ़ाने का स्पस्ट संकेत दे दिया। पति ने पत्नी को सम्बोधित करते हुए कहा। इतने बड़े परिवार का भरण-पोषण, मोबाइल बिल, बच्चों की फ़ीस,माँ-पिता जी की दवाई का ख़र्चा सब इसी तनख्वाह पर निर्भर है। साथ में सात माह बाद रिटायरमेंट भी होना है। तब और भी मुश्किल होगी। तभी पत्नी बोली " दक्षिण भारत घूमने की इच्छा जो बरसो से मन में पाले हुए हूँ, वो तो शयद ही पुरी होगी । सपना बनकर आँखों में ही घूमती रहेगी पत्नी ने निराश होते हुए कहा। पति मायूस हो गया और घर से बाहर किसी काम का कह कर चला गया।
शान्ति पुरोहित
" इस बार के बजट ने तो जनता की कमर ही तोड़ द, सर्विस चार्ज बढ़ाकर तीस प्रतिशत मंहगाई बढ़ाने का स्पस्ट संकेत दे दिया। पति ने पत्नी को सम्बोधित करते हुए कहा। इतने बड़े परिवार का भरण-पोषण, मोबाइल बिल, बच्चों की फ़ीस,माँ-पिता जी की दवाई का ख़र्चा सब इसी तनख्वाह पर निर्भर है। साथ में सात माह बाद रिटायरमेंट भी होना है। तब और भी मुश्किल होगी। तभी पत्नी बोली " दक्षिण भारत घूमने की इच्छा जो बरसो से मन में पाले हुए हूँ, वो तो शयद ही पुरी होगी । सपना बनकर आँखों में ही घूमती रहेगी पत्नी ने निराश होते हुए कहा। पति मायूस हो गया और घर से बाहर किसी काम का कह कर चला गया।
शान्ति पुरोहित
No comments:
Post a Comment