कृष्ण
कृष्ण तुम कारे हो तो क्या ?
यशोदा के राज दुलारे हो
नन्द को सबसे प्यारे हो
राधा के प्राण प्यारे हो
गोपियों की आँखों के तारे हो
भक्तो के पालन हांरे हो
स्रष्टि को सेवन हांरे हो
सुदामा के मित्र प्यारे हो
अर्जुन के सखा न्यारे हो
मीरा को तारन हांरे हो
देवकी के पुत्र प्यारे हो
कृष्ण तुम कारे हो तो क्या ?
No comments:
Post a Comment