Monday, 24 November 2014



जग की है ये अद्भुत रीत
होती है कब भी बिन प्रीत
पाया मैंने मन का मीत
केवल उसके मन को जीत
2
चमेली के फूल सी महकती
घर की बेटी सदा चहकती
सुरभित करती कोना कोना
अपनी मुक्त हँसी बिखेरती
3
दिल के अहसास को ना अनदेखा करो
अपनेपन के भाव को तुम देखा करो
निश्छल निस्वार्थ प्रेम की कद्र हो हमेशा
बेवफाई के फन को खुले दृग देखा करो
4
वृद्धावस्था में रखे माँ बापू का ध्यान
दोनों जग में ईश सम कहना मेरा मान
कहना मेरा मान सफल तूं जीवन करले
देंगे ईस अशीष तूं खली झोली भर ले
5
किस्मत की रेखा का किसके पास है लेखा
बनते बिगड़ते कईयो को हमने भी है देखा
है माया सब लेख की क्यूँ पीटता है लकीर
राजा बनते रंक आमिर को फकीरी में देखा
shanti purohit

No comments:

Post a Comment